मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

Kya Uc News Aapko Bebakuf Bna Rha Hea?

Kya Uc News aapko bebakuf bna rha hea?


आजकल Uc News se paise kese kamaye की चर्चा जोर शोर से हो रही है। जिसे देखो वही Uc News पर अपना एकाउंट बनाए हुए है। लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि Uc News Aapko bebafuf  बना रहा है।


अब आप कहेंगें कि कैसे? असल में Uc News आपको पहले तो ललचाकर अपने We Media प्‍लेटफार्म पर Account बनाने को कहता है। लेकिन एकाउंट बनाते ही कुछ समय बाद वह आपका बुरी तरह शोषण करना शुरू कर देता है।

इस पर आप जो भी लिखते हैं और पोस्‍ट के रूप में सबमिट करते हैं। Uc News उसे पेंडिंग पोस्‍ट की कैटेगरी में डाल देता है।

Uc News Ka Pending Posts ka Funda Kya hea?

Uc News Ka Pending Posts ka Funda बहुत ही खराब है। जब आपकी कोई पोस्‍ट Uc News me Pending होती है, तो वह इसे सिस्‍टम की प्रोब्‍लम बताता है।
जबकि वह जानबूझ कर Uc News ke officers के द्धारा पेंडिंग कैटेगरी में डालते हैं। Uc News से जुड़े हुए नए लोगों को लगता है कि वाकई Uc News के द्धारा जो कुछ बताया जा रहा है, वह सब सच है।


बस यहीं ब्‍लागर्स और वेबसाइटस के मालिक फंस जाते हैं। आपकी पोस्‍ट कई कई दिन तक Uc News me Pending रहती है। और आप बेवकूफों की तरह पोस्‍ट पब्लिश होने का इंतजार करते रहते हैं।

जब आपकी पोस्‍ट Uc News पर पर्याप्‍त मात्रा में पब्लिश नहीं होती हैं, तो आपकी इसके द्धारा होने वाली Income बहुत कम हो जाती है। कुछ समय के बाद आपको अहसास होता है कि आपने Uc News को जो टाइम दिया और मेहनत से उसके लिए पोस्‍ट तैयार कीं, वह सारी की सारी मेहनत बेकार चली गई है।

जब आपको होश आता है तो आप खुद को Uc News के द्धारा ठगा हुआ पाते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि आप Uc News पर एकाउंट बनाने के बारे में 100 बार सोच लें। नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Kya Uc News Ne Aapki Income Ghata Kar 15-20 $ Kar Di Hea? Online Earn Money Uc Browser

Kya Uc News Ne Aapki Income Ghata Kar 15-20 $ Kar Di Hea? Online Earn Money Uc Browser Uc Browser ke Uc News ने आपकी Income 200 $ Pe...