बुधवार, 5 अप्रैल 2017

Kya Uc News Ne Aapki Income Ghata Kar 15-20 $ Kar Di Hea? Online Earn Money Uc Browser

Kya Uc News Ne Aapki Income Ghata Kar 15-20 $ Kar Di Hea? Online Earn Money Uc Browser

Uc Browser ke Uc News ने आपकी Income 200 $ Per Week से घटा कर 15-20 $ कर दी है। मुझे मालूम है कि आपका जवाब हां में होगा।
असल में Uc News ने पिछले तीन से चार सप्‍ताह से अपने कुछ चैनल्‍स/एकाउंट की Income 200 $ Per Week से घटा कर 15-20 $ कर दी है।
इसकी वजह बिल्‍कुल शीशे की तरह साफ है। Uc News अपने साथ जुड़े हुए blogger/websites Owners को पैसा देना ही नहीं चाहता है।
वह Bloggers से High Quality and Unique Content तो ले रहा है। साथ ही उस पर विभिन्‍न कंपनियों के विज्ञापन (Ads) लगा कर खूब कमाई भी कर रहा है।

लेकिन यह सारा का सारा पैसा Alibaba.com की तिजौरी में ही जा रहा है। सारी मेहनत blogger/websites Owners करते हैं और कमाई Alibaba.com के Uc News की हो रही है।
Uc News ने Hindi Bloggers को बंधुआ मजदूर बना लिया है। वह उनसे घर बैठे लगातार 7 – 8 घंटें काम करा रहा है और बदले में अहसान जताते हुए 15-20 $ हर सप्‍ताह थमा कर अपनी तिजौरी भरने में लगा हुआ है।
ऐसा लग रहा है कि भारत में आकर Uc News ने पूरा Concept ही ताक पर रख दिया गया है। Uc News के द्धारा Hindi Bloggers का जैसा शोषण किया रहा है, वह पहले न कभी देखा गया है और न ही सुना गया है।
कानून को कैसे ताक पर रख कर काम किया जाता है, इसे Uc News से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों से बेहतर कोई नहीं जानता है।

Uc Browser ke Uc News Se Hone Wali Income Ghatne Ka Main Karan : Uc News से होने वाली कमाई Zero हो जाने की प्रमुख वजह :

असल में Uc News ब्‍लागर्स को बता रहा है कि आपकी Income इसलिए कम हो रही है, क्‍योंकि आपके कंटेंट High Quality के तथा Unique नहीं हैं। जबकि कुछ समय पहले तक उसे यही कंटेंट High Quality के मालूम पड़ते थे।
असल में यह Uc News की यह एक चाल भर है। ताकि उसे Hindi Bloggers को कुछ देना न पडे। इसीलिए वह ऐसे अर्नगर्ल आरोप लगा रहा है। वह 25 – 30 साल का लेखन में अनुभव रखने वाले लोगों पर।
ऐसा करके वह उनकी छवि तो धूमिल कर ही रहा है, साथ ही उन्‍हें बंधुआ मजदूर समझ कर उनके लिखे Articles का खूब व्‍यवसायिक इस्‍तेमाल भी कर रहा है।
दोस्‍तों मैं Uc News के बारे में जो कुछ भी लिख रहा हूं, वह सब सच है। मैं Uc News, Uc Union, Uc Browser तथा Alibaba.com के अधिकारियों से जानना चाहता हूं कि High Quality/Unique Content आखिर होता क्‍या है?
Copywrite/Copyright Content आखिर होता क्‍या है? Uc News के भारतीय कर्मचारियों और अधिकारियों को मेरा चैलेंज है कि वह इसे स्‍पष्‍ट करें और साबित करके दिखाएं।
आने वाली कुछ पोस्‍ट में मैं इन सवालों को भी Bloggers को बताउंगा कि कि High Quality/Unique Content, Copywrite/Copyright Content क्‍या होता है और इस आधार पर Uc Browser का Uc News ब्‍लागर्स को कैसे मूर्ख बनाकर ठग रहा है।

Kya Copywrite/Copyright Content Ke Kanuni Pehlu Bhi hote Hean?

हां Copywrite/Copyright Content के कानूनी पहलू भी होते हैं। लेकिन Uc News को इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस बिना पर ब्‍लागर्स कानूनी सहायता लेकर कोर्ट में मामला ले जा सकते हैं। और Uc News ने आपका पिछले 3 – 4 सप्‍ताह से जो पैसा मारा है, आप उसे वसूल भी कर सकते हैं।
Hindi Bloggers Aakhir Baar Baar Thagi Ke Shikar Kyon Ho Rhe Hean? हिंदी ब्‍लॉगर बार बार ऑनलाइन फ्राड के शिकार क्‍यों हो रहे हैं?
दोस्‍तों ऐसा इसलिए है कि Hindi Bloggers अपने हक के लिए आवाज नहीं उठाते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने का ज्‍यादातर मौका विदेशी कंपनियों के द्धारा दिया जाता है।
लेकिन यह कंपनिया Hindi Bloggers को ईमानदारी से पैसा नहीं देती हैं। वह भारतीय कंपनियों से विज्ञापन लेती हैं और खूब पैसा कमाती हैं। लेकिन बदले में ब्‍लागर्स को 10 – 15 $ देकर पतली गली से निकल जाती हैं।
ऐसा ही मामला कुछ सालों से एक बड़े और पापुलर सर्च इंजिन के मामले में भी देखने को आ रहा है। जो Hindi Bloggers को विज्ञापन प्रदर्शित करने के एवज में बहुत ही कम CPC प्रोवाइड करा रहा है। इसके बारे में भी आने वाली पोस्‍टस में बात करके खुलासा किया जाएगा।
लेकिन जहां तक बात Uc News की है, उसने तो कमाल ही कर दिया है। एक झटके में भारत के बेरोजगार नौजवानों का लेखन में कैरियर बनाने का सपना चकनाचूर कर दिया।
Uc News के द्धारा अपने अच्‍छे कंटेंट लेखकों की इनकम घटाना और उनके कंटेंट को निम्‍नस्‍तरीय बता कर Income एक झटके में समाप्‍त कर देना बहुत ही शॉकिंग खबर है।

क्‍या आपके Content निम्‍नस्‍तरीय बता कर Uc News ने पैसे कमाएं?

हां दोस्‍तों, Uc News ने आपके जिन High Quality/Unique Content को निम्‍नस्‍तरीय बता कर आपको कम पैसे चुकाए। उन्‍हीं कंटेंट की बदौलत Uc News ने करोड़ों रूपए कमा कर मोटा मुनाफा कमाया।
लेकिन आपको दिया कुछ नहीं। यह एक कड़वी सच्‍चाई है कि ऑनलाइन पैसा कमाने का सब्‍जबाग दिखाने वाली कंपनियां हमेशा से ऐसा ही करती आई हैं। शायद यही वजह है कि Google के अलावा दूसरी कोई कंपनी लोगों का दिल जीतने में आज तक कामयाब नहीं हो पाई है।
भला चोरी करने वाले और दूसरों का हक मारने वाले भी किसी का दिल जीता करते हैं। दुनिया की एकमात्र कंपनी है Google जो सबको पैसा कमाने का मौका देती है और ईमानदारी से उनकी मेहनत का पैसा उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर भी करती है। इसीलिए उसका पूरी दुनिया के समाजों पर गहरा प्रभाव है।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

क्या Uc News आपके कंटेंट की Quality निचले स्तर की बता रहा है?

क्‍या Uc News आपके कंटेंट की Quality निचले स्‍तर की बता रहा है?

क्‍या Uc News आपके कंटेंट की Quality निचले स्‍तर की बता रहा है? क्‍या कंटेंट की Quality निचले स्‍तर की बताकर Uc News आपकी Income 15 से 20 पर समेट दे रहा है।
तो ब्‍लागर्स को अब सावधान हो जाने की जरूरत है। क्‍योंकि ऐसा करके Uc News आपकी असली Income छिपा कर आपको पूरी तरह से Fake Income दे रहा है।
जोश में Uc News से जुड़ने वाले ब्‍लागर्स को अभी शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि Uc News आपको कितना बड़ा धोखा दे रहा है।

ब्‍लागर्स बिना कुछ सोचे समझें धड़ाधड़ Uc News join किये चले जा रहे हैं। Uc News पर अच्‍छे ब्‍लागर्स की स्थिति बहुत खराब है।
Uc News अच्‍छा काम करने वाले ब्‍लागर्स से उच्‍च गुणवत्‍ता युक्‍त कंटेंट लिखवा रहा है और फिर बाद में कंटेंट की Quality घटिया बता कर 10 से 20 डॉलर थमा कर टरका रहा है।
बेचारे ब्‍लागर यह देख कर खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आखिर इस आंखों के सामने इस प्रकार का धोखा हो कैसे रहा है? इस बारे में थोड़ा विचार करने की आवश्‍यक्‍ता है।

ब्‍लागर्स के साथ कैसे हो रहा है इस प्रकार का धोखा?

जैसा कि Uc News से जुड़े ब्‍लागर्स और बहुत सी वेबसाइट के मालिक जानते हैं कि Uc News पर सारा काम उससे जुड़े कर्मचारियों के द्धारा किया जाता है।
Uc News पर ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे पारदर्शी कहा जाए और ईमानदारी तो दूर दूर तक दिखाई नहीं पड़ती। वेबसाइटस के मालिकों को केवल शुरूआती 2 महीने ही आकर्षक Income प्रदान की जाती है। ताकि ब्‍लागर्स और वेबसाइटस के मालिक Uc News के जाल में फंस कर बंधुआ मजदूर बन जाएं।
इसके बाद Uc News उन ब्‍लागर्स के साथ जैसा सुलूक और शोषण करता है, उसे देखकर गुलामी की जंजीरों में बंधें होने का असली अहसास होता है।
Copywrite, Copyright, Copycat कंटेंट के आरोप अच्‍छे और विश्‍वसनीय ब्‍लागर्स पर भी लगाए जा रहे हैं। जिससे ब्‍लागिंग जगत में उनकी साख पर भी बटटा लग रहा है।
जबकि Uc News से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को यह मालूम ही नहीं है कि Copywrite, Copyright, Copycat कंटेंट क्‍या होता है?

इस दुनिया में पैदा हुआ हर व्‍यक्ति लिखने के लिए स्‍वतंत्र है। भले ही किसी विषय या जानकारी पर पहले ही कुछ क्‍यों न लिखा गया हो।
लिखने वाला कोई भी व्‍यक्ति यदि किसी घटना, जानकारी अथवा विषय पर कुछ अपने तरीके, अपनी सोच और अपनी शैली में लिखता है, तो वह उसका कंटेंट माना जाता है।
तो फिर Uc News भारत के टॉप क्‍लास ब्‍लागर्स और साइट ऑनर्स को अच्‍छे और बुरे कंटेंट का कौन सा पाठ पढ़ा रहा है? वास्‍तविकता यह है कि Uc News अच्‍छी तरह से जानता है कि ब्‍लागर्स का उसके साथ जुड़ना मजबूरी है। इसलिए वह पहले ब्‍लागर्स को अपने जाल में फंसा रहा है और फिर बाद में 500 से 600 रूपए देकर उन्‍हें उनकी हैसियत बता रहा है।
ज्‍यादा पढ़े लिखे लोगों की यह विशेषता होती है कि वह शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना जरूरी नहीं समझते हैं। इसी बात का फाएदा Uc News जैसे संस्‍थान और कंपनियां उठाते हैं।

ब्‍लागर्स को हर महीने चार – पांच हजार रूपए देकर Uc News आपके दिए हुए कंटेंट की बदौलत लाखों क्‍या करोड़ों रूपए कमा रहा है। So Be Alert :

जिन कंटेंट की क्‍वालिटी घटिया बता कर Uc News आपको पांच छह सौ रूपए वीकली देकर टरका रहा है, उसी कंटेंट की बदौलत वह लाखों क्‍या करोड़ों रूपए कमा कर तिजौरी में भर रहा है।
देखने में आ रहा है कि ब्‍लागर्स परेशान होकर एक दूसरे से ऑन लाइन सवाल जवाब कर रहे हैं। जिससे Uc News की बदनामी तो हो रही है। साथ ही विज्ञापन दाताओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
लेकिन खुद ज्‍यादा पैसा कमाने और ब्‍लागर्स को कुछ न देने की रणनीति पर अमल कर रहे Uc News को इस बात की तनिक भी चिंता नहीं है। Uc News India ki Team अलीबाबा, यूसी ब्राऊज़र, यूसी यूनियन सभी की साख पर बटटा लगाने की दिशा की ओर बढ़ रही है।

Kya Uc News Aapko Bebakuf Bna Rha Hea?

Kya Uc News aapko bebakuf bna rha hea?


आजकल Uc News se paise kese kamaye की चर्चा जोर शोर से हो रही है। जिसे देखो वही Uc News पर अपना एकाउंट बनाए हुए है। लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि Uc News Aapko bebafuf  बना रहा है।


अब आप कहेंगें कि कैसे? असल में Uc News आपको पहले तो ललचाकर अपने We Media प्‍लेटफार्म पर Account बनाने को कहता है। लेकिन एकाउंट बनाते ही कुछ समय बाद वह आपका बुरी तरह शोषण करना शुरू कर देता है।

इस पर आप जो भी लिखते हैं और पोस्‍ट के रूप में सबमिट करते हैं। Uc News उसे पेंडिंग पोस्‍ट की कैटेगरी में डाल देता है।

Uc News Ka Pending Posts ka Funda Kya hea?

Uc News Ka Pending Posts ka Funda बहुत ही खराब है। जब आपकी कोई पोस्‍ट Uc News me Pending होती है, तो वह इसे सिस्‍टम की प्रोब्‍लम बताता है।
जबकि वह जानबूझ कर Uc News ke officers के द्धारा पेंडिंग कैटेगरी में डालते हैं। Uc News से जुड़े हुए नए लोगों को लगता है कि वाकई Uc News के द्धारा जो कुछ बताया जा रहा है, वह सब सच है।


बस यहीं ब्‍लागर्स और वेबसाइटस के मालिक फंस जाते हैं। आपकी पोस्‍ट कई कई दिन तक Uc News me Pending रहती है। और आप बेवकूफों की तरह पोस्‍ट पब्लिश होने का इंतजार करते रहते हैं।

जब आपकी पोस्‍ट Uc News पर पर्याप्‍त मात्रा में पब्लिश नहीं होती हैं, तो आपकी इसके द्धारा होने वाली Income बहुत कम हो जाती है। कुछ समय के बाद आपको अहसास होता है कि आपने Uc News को जो टाइम दिया और मेहनत से उसके लिए पोस्‍ट तैयार कीं, वह सारी की सारी मेहनत बेकार चली गई है।

जब आपको होश आता है तो आप खुद को Uc News के द्धारा ठगा हुआ पाते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि आप Uc News पर एकाउंट बनाने के बारे में 100 बार सोच लें। नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है।

Kya Uc News Ne Aapki Income Ghata Kar 15-20 $ Kar Di Hea? Online Earn Money Uc Browser

Kya Uc News Ne Aapki Income Ghata Kar 15-20 $ Kar Di Hea? Online Earn Money Uc Browser Uc Browser ke Uc News ने आपकी Income 200 $ Pe...